
हल्द्वानी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष की पोल खोलने के लिए उत्तराखंड में ताबड़तोड़ जन जागरूकता रैलियां और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रही हैं । इसी कड़ी में 4 जनवरी को देहरादून में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 5 जनवरी को हल्द्वानी में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में सीएए के समर्थन में हजारों की तादात की संख्या वाली रैलियों को किया जाएगा।
अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष केवल देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है जिसका मुंह तोड़ और माकूल जवाब दिया जाएगा।