
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइस फ्लाइट पर उनकी तरफ से की गई बुकिंग सीट न देने का आरोप लगाते हुए भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है। प्रज्ञा ने अपनी शिकायत में स्पाइस के क्रू मेंबर पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया। प्रज्ञा का गुस्सा इतना बढ़ गया कि फ्लाइट लैंड करने के बाद भी वे अपनी सीट पर बनी रहीं और काफी आग्रह के बाद विमान से बाहर आईं।
ANI के अनुसार प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैंने अथॉरिटीज को यह सूचित किया है स्पाइक के क्रू ने मेरे साथ बदसलूकी की है। यह मेरे साथ पहले भी हो चुकी है और फिर अभी हुआ। मुझे मेरी तरफ से बुक की गई सीट भी नहीं दी गई।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटीज से बात कर इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ट्रेन और फ्लाइट सेवा जनता की सेवा के लिए हैं। एक जनता के प्रतिनिधि के तौर पर आम जनता के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाए इसके लिए हमलोग जिम्मेदार है। इसलिए, यह हमारी जवाबदेही बनती है कि इस बारे में शिकायत दर्ज कराऊं। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने भोपाल की सांसद की तरफ से की गई लिखित शिकायत की बात मानी है और कहा कि इस बारे में एन्क्वायरी की जाएगी। जिसमें स्पाइस जेट के क्रू मेंबर से इस घटना को लेकर सवाल पूछे जाएंगे।