Uttarakhandhighlight

UKSSSC पेपर लीक: सड़क पर उत्तराखंड के युवा, BJP विधायक ने विपक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ रही है और कई जगहों पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

राजनीति का शिकार हुआ युवाओं का विरोध प्रदर्शन: चमोली

बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने इस मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ विपक्षी राजनीतिक संगठन इस प्रदर्शन को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। चमोली का कहना है कि प्रदर्शन अब केवल युवाओं की नाराजगी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे राजनीतिक फायदे के लिए भुनाने का प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं के प्रदर्शन में पैर पसार चुकी है कांग्रेस

चमोली ने विशेष रूप से UKD, स्वाभिमान मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत के एक छात्रसंघ कार्यक्रम के दौरान “पेपर चोर” जैसे नारे लगाए गए। उनका कहना था कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस पूरी तरह से युवाओं के प्रदर्शन में पैर पसार चुकी है और कहीं न कहीं इसका लाभ भी उठा रही है।

विधायक ने युवाओं से की राजनीति के रंग में न फंसने की अपील

विधायक ने युवाओं से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखें और राजनीति के रंग में न फंसे। वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है और कई जिलों में प्रदर्शनकारियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button