
उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है उनका एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो रुद्रपुर ब्लॉक में आयोजित “जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
फ्लैक्स से फोटो गायब देख भड़के BJP विधायक शिव अरोड़ा
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए फ्लैक्स-बैनरों में भाजपा विधायक शिव अरोड़ा की तस्वीर दिखाई नहीं दी। इसी बात को लेकर विधायक के नाराज़ होने की चर्चा है। वायरल वीडियो में विधायक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों और आयोजकों से नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
देखते ही देखते रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बता दें यह कार्यक्रम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है।