Dehradun

भाजपा विधायक ने किया अपने ही सरकार के मंत्री से सवाल, इस मुद्दे को सदन में उठाया

Breaking uttarakhand news

देहरादून : गैरसैंण सत्र का तीसरा दिन है। तीसरे दिन एक ओर जहां कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया और धरने पर बैठे। तो वहीं भाजपा विधायक ने अपने सवारों से अपने ही मंत्री को घेरा। बता दें कि उत्तराखंड में बंदरों के आतंक को रोकने और पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों द्वारा किए जा रहे फसल के नुकसान को रोकने के लिए विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज भाजपा विधायक चंदन राम दास ने वन मंत्री से सवाल किया। भाजपा विधायक ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल किया कि आखिर जो बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं उनमें कब तक बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा।

भाजपा विधायक के इस सवाल का वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में जो तीन बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं उनमें अगले 3 महीने के भीतर 40000 बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा। वन मंत्री के जवाब से भाजपा विधायक संतुष्ट नजर आए और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात सही है कि बंदरों को बंदर बाड़े के अंदर रखने के बाद उनके भोजन की व्यवस्था भी की जानी है। इसलिए इसमें भले ही थोड़ा समय लगेगा लेकिन बंदरों के आतंक और फसलों को हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा।

Back to top button