
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सरकार के मंत्री अपने ही विधायकों के सवालों से घिरते दिखे. एक ओर जहां पूरऩ फर्त्याल ने मंत्री सतपाल महाराज को ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े और उन्हें ब्लैक् लिस्ट करने की मांग की गई तो वहीं भाजपा विधायक देशराज़ कर्णवाल ने अपने सवालों से परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को घेर.
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाला ने सदन में उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे पर यात्रियों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और लूटा जाने को लेकर सवाल किया. साथ ही देशराज कर्णवाल ने परिवहन मंत्री से पूछा शिकायत आने के बाद कितने ढाबों पर कार्यवाही की गई.
इस पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि पिछले 4 सालों में यात्रियों की शिकायत के बाद 3 अनुबंधित ढाबों पर कार्यवाही की गई है और यात्रियों के सुगम परिवहन के लिए यात्रा मार्ग पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.