Dehradunhighlight

उत्तराखंड: BJP की बैठक खत्म, कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले भाजपा के बड़े नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना को लेकर टिप्स दिए। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने मतगणना से पहले ही घुटने टेक दिए हैं। यही कारण है कि अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

10 मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना होनी है, जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की, जिसमें विधानसभाओं के प्रभारी, पार्टी के प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी और सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में प्रत्याशियों को 10 मार्च को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि मतगणना को लेकर अब प्रत्याशी मतगणना से पहले अपने एजेंट को को वर्कशॉप के जरिए भी टिप्स देंगे। बीजेपी की इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी को लेकर सियासी गलियारों में भी सवाल उठते रहे कि आखिर कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के इस बैठक में क्यों पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और मतगणना के दिन जो नए नियम निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए गए हैं, उनकी जानकारी दी गई।

Back to top button