UttarakhandBig NewsHaridwar

महिला संग आपत्तिजनक हालत में दिखे ये BJP नेता, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में भाजपा नेता का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। महिला ने मामले को लेकर तहरीर दी है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शर्मनाक हरकत की। पुलिस ने भाजपा नेता समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपत्तिजनक हालत में BJP नेता का वीडियो वायरल

बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर भाजपा नेता व किसान यूनियन जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी पुत्र नाथीराम का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में कैद हो गए। बताया जा रहा कि वीडियो वायरल होने के बाद गांव में भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

आरोपितों की तलाश जारी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा वीडियो वायरल करने वालों पर भी आईटी एक्ट 66(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button