highlightNational

BJP नेता ने कहा : योगी जी वहां के CM हैं, मैं जानता हूं उनके प्रदेश में गाड़ी कभी भी पलट जाती है…

Breaking uttarakhand news

 

नई दिल्ली : हाथरस गैंगरेप केस में योगी सरकार जबरदस्त आलोचना का सामना कर रही है. इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और केस फास्ट ट्रैक में जा रहा है, मुझे लगता है कि थोड़ा सब्र करना चाहिए वे सभी जेल जाएंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि योगी जी जो वहां के सीएम हैं, मैं जानता हूं कि उनके प्रदेश में गाड़ी कभी भी पलट जाती है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ देने वाली 19 वर्षीय दलित युवती के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तड़के कर दिया गया. पीड़िता के परिवार यह आरोप  है कि उनकी अनुमति के बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

यूपी में हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था.

Back to top button