Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : भाजपा नेता ने ASP पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- मुझे बार-बार टारगेट करते हैं

उधमसिंह नगर : जिले गदरपुर में बीते दिनों विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने भाजपा नेता समेत कई लोगों के घरों में छापेमारी की थी और भाजपा नेता समेत 18 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था. जिसके बाद अब लगातार छापेमारी से त्रस्त भाजपा नेता सुरेश कंबोज ने थाने में तहरीर दी।

भाजपा नेता सुरेश कंबोज ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह का विरोध उन्होंने पूर्व में किया था, जिसको बदले की भावना से बार-बार मेरे ही घर में तीन बार छापेमारी की गई औऱ उनके घर में घुसकर अभद्रता की गई जिसकी तहरीर गदरपुर थाने में दी। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर रिसीव तक नहीं की मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात है।

सुरेश कंबोज भाजपा नेता का आरोप है कि किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर उनके घर पर बिजली की जांच के नाम पर उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button