डोईवाला : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में भाजपा को मूंह की खानी पड़ी. पहले वहां कांग्रेस का दबदबा था और अब वहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है.
आपको बता दें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला सीट से विधायक हैं….खास बात ये है कि क्या भाजपा ने या सीएम ने डोईवाला के लोगों की समस्याओं औऱ विकास पर ध्यान नहीं दिया??? क्योंकि जिस तरीके से भाजपा को वहां से करारी हार मिल रही है उससे तो यही लग रहा है कि डोईवाला की जनता भाजपा के कामों से नाखुश है…जिसका नतीजा आज देखने को मिला.