Big NewsPolitics

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में चुना संतुलन का रास्ता, दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच बनाया बैलेंस

नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड से भी हैं। उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को एक बार फिर से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके साथ ही भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच संतुलन बनाया है।

अजय टम्टा ने ली मंत्री पद की शपथ

अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ले ली है। इस से पहले साल 2014 में मोदी सरकार जब पहली बार केंद्र में आई थी तो अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप जगह मिली थी। वो लगातार तीन बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।

भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में चुना संतुलन का रास्ता

अजय टम्टा को कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ ही भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में संतुलन का रास्ता चुना है। इसी के साथ भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच संतुलन बना लिया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर हैं, प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण, कल्पना सैनी महिला और ओबीसी समुदाय से हैं। जबकि अनुसूचित जाति के अजय टम्टा को मंत्री बना कर पार्टी ने जातिगत समीकरण को साधने का काम किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button