Big NewsDehradun

पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव कार्यालय हुआ शुरू, दून में सीएम धामी ने किया शुभारंभ

बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। सीएम धामी ने गुरूवार को देहरादून परेड ग्राउंड स्थित महानगर पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।

पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा चुनाव कार्यालय हुआ शुरू

बृहस्पतिवार को भाजपा लोकसभा चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय शुरू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर कार्यालय से संचालित हुए इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। सीएम धामी ने इसका शुभारंभ किया।

यहां बनाए गए कार्यालय

भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार में, पौड़ी गढ़वाल का कार्यालय श्रीनगर में, नैनीताल का ऊधमसिंह नगर में, टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून में और अल्मोड़ा का कार्यालय अल्मोड़ा शहर में ही बनाया है। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button