Big NewsNational

उत्तराखंड के बाद अब बीजेपी ने यहां बदला सीएम, शपथ ग्रहण संपन्न

basavraj bommaiभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बसवराज सोमप्पा बोम्मई ने आज कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के बेटे, मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता बोम्मई को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के एक दिन बाद मंगलवार को भाजपा आलाकमान ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री नियुक्त किया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने चुनाव के तुरंत बाद बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, “दी गई स्थिति में यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं गरीबों के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करूंगा। यह जन-हितैषी और गरीब-समर्थक शासन होगा। हम राज्य में COVID19 और बाढ़ से लड़ने के लिए सभी उपाय करेंगे।”

28 जनवरी, 1960 को जन्मे बोम्मई अपने पूर्ववर्ती येदियुरप्पा की तरह ही सदारा लिंगायत जाति से हैं। लिंगायत कर्नाटक का सबसे बड़ा समुदाय है, जिसमें लगभग 17 प्रतिशत आबादी शामिल है और यह 35 से 40 प्रतिशत विधानसभा सीटों पर परिणाम निर्धारित कर सकता है। समुदाय ने लंबे समय से सत्ताधारी पार्टी का समर्थन किया है।

कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री बोम्मई भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं और इससे पहले चौथे येदियुरप्पा मंत्रालय में सिंचाई, कानून, संसदीय मामलों और कर्नाटक के विधानमंडल सहित कई विभागों को संभाला है।

उन्होंने हावेरी और उडुपी जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी काम किया है। उन्होंने पहले 2008 और 2013 के बीच जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया।

बोम्मई को येदियुरप्पा और उनके अनुयायी के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है। भाजपा में कई लोगों का मानना है कि बोम्मई को उनके उत्तराधिकारी के रूप में घोषित करना येदियुरप्पा की जीत है।

Back to top button