Udham Singh Nagar

सितारगंज से भाजपा के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने किया नामांकन

devbhoomi news

सितारगंज नामांकन कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने नामांकन किया। कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज नामांकन कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया। वहीं सुरक्षा को लेकर नामांकन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस बल रहा।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने इस दौरान सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद अदा किया औऱ कहा कि भाजपा ने 68 विधानसभा क्षेत्र सितारगंज से मुझे प्रत्याशी बनाया, मैं उनको धन्यवाद अदा करता हूं। विधायक ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने पाँच साल तक यहां पर बहुत अच्छा काम कराया है। लोगों से रिश्ते कायम किए हैं. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है. हमें जनता के ऊपर पूरा विस्वास है की जैसे 2017 का चुनाव हमने विकास के नाम पर लड़ा था.

Back to top button