Nationalhighlight

BJP Candidate List: इस सीट से चुनाव लड़ेगी Mathili Thakur, इन उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

BJP Candidate List: 15 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में लोक गायिका मैथिली ठाकुर(Mathili Thakur) का भी नाम है। जिससे ये साफ हो गया कि उन्हें अलीनगर सीट से टिकट मिला है। बता तें कि 14 अक्टूबर को मैथिली बीजेपी में शामिल हुई थीं। जिसके बाद से ही वो किसी सीट से चुनाव लड़ेगी उसकी अटकलें लगाई जा रही थी। दूसरी लिस्ट में बीजेपी के 12 प्रत्याशियों के नाम हैं।

BJP Candidate List: Mathili Thakur को पार्टी ने अलीनगर से उम्मीदवार बनाया

मैथिली ठाकुर को पार्टी ने अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही डॉक्टर सियाराम सिंह को बीजेपी ने बाढ़ से टिकट दिया है। यहां से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट पार्टी ने काट दिया है। तो वहीं पार्टी ने बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

bjp candidate list

इन उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

इसके अलावा सोनपुर से विनय कुमार सिंह को दौबारा टिकट दिया गया है। बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से CN गुप्ता, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को टिकट, अगिआंव से महेश पासवान, रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, शाहपुर से राकेश ओझा, गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट दिया गया है।

Back to top button