चमोली- भाजपा उम्मीदवार मगनलाल शाह चुनावी जनसभा में अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पाए और कोर्ट-कचहरी के चक्कर मे फंस गए। दरअसल अपनी चुनावी जनसभा में मगनलाल शाह ने धर्म विशेष के प्रति तल्ख टिप्पणी तो की ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी नहीं बख्शा। लिहाजा दोनों टिप्पणियां मगन लाल शाह को मंहगी पड़ गई। चुनावी जनसभा मे की गई टिप्पणी पर थराली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कम्युनिष्ट पार्टी के प्रदेश सचिव आनंद सिंह राणा ने शिकायत दर्ज करवा दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मगल लाल शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 A/153(A)(B)/171 च /188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।