Big NewsPithoragarh

PM MODI के पिथौरागढ़ दौरे की तैयारियां तेज, BJP ने जनसभा के लिए बनाए प्रभारी व संयोजक

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ के दौरे को लेकर जहां एक प्रशासन तैयारियों में जुटा है तो वहीं बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। प्रदेश भाजपा ने पिथौरागढ़ में जनसभा के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को प्रभारी बनाया है।

पिथौरागढ़ में BJP ने जनसभा के लिए बनाए प्रभारी व संयोजक

प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के लिए भारतीय जनता पार्ची ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने पीएम की पिथौरागढ़ में होने वाली जनसभा के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को प्रभारी बनाया है। पीएम के कार्यक्रम और जनसभा का संयोजक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल को बनाया गया है।

12 अक्टूबर को प्रस्तावित है पीएम की जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आने वाले हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा और चंपावत भी जाएंगे। अल्मोड़ा में पीएम जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे तो चंपावत में नारायण आश्रम भी जाएंगे।

पीएम के दौरे को लेकर प्रदेशवासियों में उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देवभूमि से लगाव को देखते हुए ना सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता बल्कि उत्तराखंड के लोग भी उत्साहित हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी का ये दौरा राज्य के विकास के लिए नई सौगात देने वाला साबित होगा

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button