Almora

मेधावी छात्राओं के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित

शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं के मनोबल को उठाने के उद्देश्य से सोमवार को अल्मोड़ा के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने छात्राओं को मेडल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

मेधावी छात्राओं को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित

बिट्टू कर्नाटक ने छात्राओं की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जिन्होंने कठिन परिश्रम से बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित स्थान बनाया है, उन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि शिक्षकों का भी गौरव बढ़ाया है. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राएं अगर एकाग्रता, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करें तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता. लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी.

समय-समय पर छात्राओं को प्रोत्साहन करना जरूरी : बिट्टू

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि छात्रों को मानसिक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन करना जरूरी है. जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास से कर सकें. उन्होंने खेलों में भी भागीदारी की अहमियत पर जोर दिया और कहा कि शारीरिक दक्षता शिक्षा के साथ-साथ जरूरी है, ताकि बच्चे शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहें और खेलों के माध्यम से भी अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button