Big NewsNational

Bilaspur Train Accident: दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर!, हादसे में चार की मौत, घायलों की सटीक संख्या बताना मुश्किल

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। आज 4 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे एक MEMU ट्रेन के कोच की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान चली गई। तो वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Bilaspur Train Accident: दो ट्रेनों की टक्कर!, हादसे में चार की मौत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा, “ट्रेन नंबर: 68733 (गेवरा रोड-बिलासपुर) MEMU लोकल ट्रेन, गटोरा-बिलासपुर के बीच अप/लाइन पर एक मालगाड़ी से टकरा गई। ये हादसा लगभग 16:00 बजे हुआ। 2-3 लोग घायल हुए हैं।”

घायलों की सटीक संख्या बताना मुश्किल

बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी सटीक संख्या बताना मुश्किल है। पुलिस ने बताया कि मालगाड़ी की आखिरी बोगी से मेमू की टक्कर हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई।

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर किए जारी

रेलवे द्वारा घायलों के इलाज के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिवार वालों को सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है:-

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड – 8294730162
  • कोरबा – 7869953330
  • उस्लापुर -7777857338

इन नंबरों पर यात्री और उनके परिजन आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

Bilaspur Train Accident वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने कहा, “बिलासपुर में हुए रेल हादसे में कई यात्रियों के असामयिक निधन एवं घायल होने की खबर बहुत दुखद है. मैं सभी प्रभावितों एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं औऱ घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

Back to top button