Haridwarhighlight

बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत

रुड़की में बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया.

हादसे में बाइक सवार की मौत

हादसा शनिवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोनू (35) निवासी रहीमपुर अपने निजी काम से बाइक पर गोवर्धनपुर गया था. वहां से लौटते समय लक्सर की ओर से खानपुर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना मोनू के परिजनों को दी.

परिजनों में पसरा मातम

आनन फानन में मोनू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button