National

18 जून से घर के बाहर सिद्धू का इंतजार कर रही बिहार पुलिस, थक-हारकर लगाया नोटिस

ankita lokhandeबिहार पुलिस ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर 18 जून से डेरा डाला हुआ है लेकिन मजाल जो वो पुलिस को दिखे हों वहीं अब थक हारकर बिहार पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है।

मामला 2019 का

दरअसल, बिहार के कटिहार जिले में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 2019 की एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए एक भाषण को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. बिहार पुलिस ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के नहीं मिलने पर उनके अमृतसर के आवास नोटिस चस्पा किया ताकि बेल बांड के पेपर पर उनके हस्तानक्षर पाए जा सकें। 18 जून से नवजोत सिंह के न मिलने पर पुलिस ने 21 जून को घर के बाहर नोटिस चिपकाया।

इस आरोप में मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सिद्दू कटिहार जिले के बारसोई में 16 अप्रैल 2019 को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना राजनीतिक भाषण दिया था. जिस पर उनके खिलाफ लोगों की भावना भड़काने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. चुनावी सभा में मौजूद मजिस्ट्रेट ने बारसोई थाना में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए केस संख्या 93/19 के तहत मामला दर्ज कराया था.

Back to top button