Big NewshighlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, भाजपा का युवा चेहरा सीएम धामी 5100 वोटों से पीछे

खटीमा विधानसभा क्षेत्र के पांचवें राउंड में भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 2908 कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी को 4702 वोट मिले। अभी तक भाजपा को 19979 और कांग्रेस को 24060 वोट मिले हैं। 6ठवें राउंड के बाद मुख्यमंत्री धामी 5100 वोटों से पीछे हैं। भाजपा जिस युवा चेहरे को लेकर लाख दावे कर रही थी और चुनाव लड़ रही थी वो युवा चेहरा चुनाव हार रहा है जो की भाजपा के लिए बहुद ही दुखद खबर है। बता दें कि भाजपा ने सीएम पद के लिए युवा चेहरे को आगे किया और सीएम उम्मीदवार बनाया लेकिन बता दें कि सीएम धामी 5100 वोटों से हार रहे हैं।

Back to top button