Entertainment

Bigg Boss OTT 3: ये मशहूर सितारा हुआ बिग बॉस के घर से बेघर, शो में खास मेहमान भी हुए शामिल

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता है। दर्शकों का इस ड्रामें से भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है। इसी बीच हफ्ते के अंत में एलिमिनेशन की बारी आती है। ऐसे में इस हफ्ते भी घर से एक फेमस चेहरा बेघर(Bigg Boss OTT 3 Elimination) हो गया है।

बता दें कि इस वीक घर से बेघर होने के लिए सात घरवाले नॉमिनेट हुए थे। जिसमें विशाल पांडे, अदनान शेख, सना सुल्तान, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, सना मकबूल और लव कटारिया शामिल थे। इस सभी सात कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का सफर खत्म हो गया है।

ये घरवाला घर से हुआ बेघर (Bigg Boss OTT 3 Elimination)

बिग बॉस ओटीटी 3 से दीपक चौरसिया घर से बेघर हो गए है। शो में दीपक की एंट्री काफी धमाकेदार हुई थी।

Bigg Boss OTT 3

लेकिन वो घर में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में रणवीर और लवकेश उनके जाने से सबसे ज्यादा दुखी हुए। दीपक के घर से बेघर होने के बाद रणवीर शौर काफी टाइम तक मायूस रहे।

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

शो में खास मेहमान हुए शामिल

बिग बॉस ओटीटी 3 के बीते वीकेंड के वार एपिसोड्स में कई सारे बदलाव देखने को मिले। इसके अलावा दो गेस्ट एल्विश यादव और मिस्टर फैसू उर्फ फैसल शेख भी वीकेंड का वार एपिसोड में आए। ऐसे में दोनों अपने दोस्त को सपोर्ट करते नजर आए। दीपक के एलिमिनेट होने के बाद अब बचे हुए घरवालों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। ऐसे में देखना ये होगा की अंत में कौन बाजी मारेगा।

Back to top button