टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को ज्यादातर लोग यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की वजह से देख रहे रहे है। शो में एल्विश यादव बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में एंटर हुए है। सोशल मीडिया पर भी दोनों सुर्ख़ियों में बने रहते है।
दोनों की दोस्ती की मिसालें भी दी जाती है। ट्विटर पर भी लोग दोनों के हैशटैग ट्रेंड करते रहते है। लेकिन अब इस दोस्ती में दरार आती नज़र आ रही है।
वीकेंड का वार से दिखी दोस्ती में दरार
दोनों की दोस्ती में खटास वीकेंड का वार एपिसोड से शुरू हुई। जब सलमान खान ने अभिषेक को एक्सपोज़ किया। सलमान ने घरवालों को एक क्लिप दिखाई। जिसमें अभिषेक एल्विश के पीठ पीछे ये कहते हुए दिखाई दे रहे है की वो एक वाइल्ड कार्ड को विंनर नहीं मानते।
उन्होंने एल्विश का नाम नहीं लिया पर इशारा उन्हीं की तरफ था। ये सुनकर एल्विश हैरान रह गए। उन्हें अभिषेक की बात का बुरा लगा लेकिन उसके बाद वो उन्हें माफ़ कर देते है।
एल्विश यादव पर अभिषेक के आरोप
जैसे ही वीकेंड का वार एपिसोड खत्म होता है चारों अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर एक साथ बात कर रहे होते है। इसी बीच अभिषेक, एल्विश पर आरोप लगाते है। अभिषेक एल्विश से कहते है की उन्हें कहीं से पता चला की जब से वो घर में आए है तब से ही उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर हो रही है।
आगे वो एल्विश से सवाल पूछकर कहते है की क्या आप ये सब प्लान करके आए हो? तो इस पर एल्विश फुकरा इंसान से कहते है की क्या उन्हें ऐसा लगता है? जिसके जवाब में अभिषेक कहते किसी क्या पता? अगर इतने दिनों बाद नेगेटिव पीआर चल रही है। तो मुझे क्या पता आपने क्या क्या किया है?
एल्विश यादव हुए दुखी
अभिषेक आगे कहते है की मुझे बताया गया है की जब से एलवीश घर में आया है। तब से सोशल मीडिया पर आपके लिए नेगेटिव पीआर हो रही है। जब तुम घर से बाहर आओगे तब तुम्हें पता चलेगा। जिसके बाद एल्विश कहते है की हमारी इतने दिनों की जर्नी में हम साथ रहे है, क्या आपको लगता है की मैंने ये सब प्लान किया होगा?
एल्विश पहले नंबर पर कर रहे ट्रेंड
इस के बाद एलवीश जिया से बात करते है और कहते है की उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने कहा की अगर आगे वो इस शो के विनर बन भी जाते है तो अभिषेक उन्हें विनर नहीं मानेंगे।
आगे उन्होंने नेगेटिव पीआर पर सफाई देते हुए कहा की गर वो ऐसा करते भी तो इस घर में वो अभिषेक का दोस्त नहीं दुश्मन बनकर आते। बता दें की सोशल मीडिया पर एल्विश पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे है।