Entertainment

Bigg Boss 17 New Promo: इस दिन होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर, बिग बॉस लेंगे कंटेस्टेंट्स का इम्तिहान

Bigg Boss 17 New Promo: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक नए सीजन के साथ इस साल भी आ रहा है। हालही में ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो जारी हुआ था। जिसको देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए। ऐसे में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ कर दर्शकों की एक्साइटमेंट दुगनी कर दी है। इस प्रोमो में शो की तारिख और थीम का ऐलान हो गया है।

इस दिन शुरू होगा नया सीजन

मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो की शुरुआत सलमान खान की शायरी के साथ होती है। वो बोलते है की “अर्ज किया है, क्या बताऊं बिग बॉस के दिल का हॉल। कोने-कोने में है दिलवालों के लिए आलीशान माहौल।” इसके बाद बिग बॉस की आवाज़ सुनाई देती है।

वो कहते है की “दूंगा उनको एक मीनार, कुछ होंगे मेरे पसंदीदा मेहमान।” जिसके बाद सलमान बताते है की बिग बॉस इश्क का इम्तिहान लेंगे। जिसके बाद बिग बॉस बताते है की की ये गेम अबकै लिए शामे नहीं होगा।

ये सदस्य होने इस सीजन का हिस्सा

15 अक्टूबर से बिग बॉस का 17वां सीजन टीवी चैनल कलर्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। खबरों की माने तो इस सीजन टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू, यूट्यूबर अरमान मलिक, मुनव्वर फारुख, शीजान कान, ईशा मालवीय और विक्की जैन आदि शो में नज़र आ सकते है।

Back to top button