Bigg Boss 17 Grand Finale: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज यानी की 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss 17 Finale) है जो कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए सोशल मीडिया पर वोट अपील कर रहे हैं।
Bigg Boss 17 Finale की रेस से अंकिता लोखंडे हुई बाहर?
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी छाया हुआ है। जिसमें कहा जा रहा है की अंकिता लोखंडे फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। विनर की रेस में टॉप टू कंटेस्टेंट अभिषेक और मुनव्वर फारूकी होने वाले है। हालांकि इस खबर पर अभी तक ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है।
वोटिंग ट्रेंड में ये कंटेस्टेंट बना विनर( Bigg Boss 17 Winner)
सोशल मीडिया पर यूजर्स Bigg Boss 17 Finale से पहले वोट कर रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा वोट के साथ मुनव्वर फारूकी का नाम टॉप पर है। तो वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक हैं। ऐसे में देखना ये होगा की इस सीजन जनता किसको सबसे ज्यादा वोट देकर जीताती है। शो के होस्ट सलमान खान आज रात विनर का नाम रिवील करेंगे।
वोटिंग में आगे निकला ये कंटेस्टेंट
रविवार दोपहर 12 बजे तक वोटिंग लाइन खुली रही। ख़बरों की माने तो वोटिंग में पांचवी पोजिशन पर अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) है। चौथी पोजीशन पर मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) है। तीसरे और दूसरे पर अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) है। तो वहीं टॉप पर इस वक्त अभिषेक(Abhishek Kumar) बने हुए है। अभिषेक सबसे ज्यादा वोट्स के साथ टॉप पर बने हुए है।
परिवार वाले भी होंगे शामिल
फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ऐसे में फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं। कंटेस्टेंट के परिवार वाले भी ग्रैंड फिनाले की शाम में शामिल होंगे। मन्नारा की बहन भी बिग बॉस 17 के सेट पर आ गई है।