Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 सुर्ख़ियों में बना रहता है। घर के सदस्य रोज नए मुद्दे पर लड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे है। पिछले वीकेंड तीन सदस्य घर से बेघर हो गए। ऐसे में अब शो में एक मिड एविक्शन की खबरें आ रही है।
‘बिग बॉस 17’ से बेघर हुए abhishek kumar
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक कुमार एलिमिनेट हो चुके है। अभिषेक को बहार का रास्ता दिखने वाली घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे है। बता दें की पिछले एपिसोड में जुरेल और अभिषेक के बीच काफी लड़ाई हुई। जिसके चलते अभिषेक हाथा-पाई पर उतर आए।
अभिषेक ने मांगी माफी
लड़ाई के समय समर्थ ने अभिषेक पर टिश्यू मारा। इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने गुस्से में उन्हें जोड़दार चांटा मारा। घरवालें दोनों की लड़ाई देखकर हैरान रह गए। कुछ ही समय बाद अभिषेक को अपनी गलती का अहसास होता है। बिग बॉस से वो बार बार माफ़ी मांगते है।थोड़ी देर बाद वो समर्थ और ईशा से भी माफ़ी मांगते है।
अंकिता ने अभिषेक को किया एलिमिनेट
खबरों की माने तो घर की कैप्टन अंकिता को बिग बॉस ने जिम्मेदारी दी। बिग बॉस ने अंकिता से पुछा की क्या वो अभिषेक को घर से निकालना चाहती है? तो इसपर अंकिता हां बोलती है। खबरों की माने तो अभिषेक घर से बेघर हो गए है।