Chamolihighlight

उत्तराखंड में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर : बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, ठंड की दस्तक

badrinath dham

 

चमोली : राजधानी देहरादून में भले ही गर्मी का एहसास हो रहा हो, लेकिन पहाड़ों पर ठंड दस्तक देने लगी है। जानकारी के अनुसार आज बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से धाम में ठंड भी लौट आई है। दूसरी ओर पिथौरागढ़ में मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो चुकी है।

शनिवार यानी आज दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो गई। जिससे वहां ठंड बढ़ गई है। माना जा रहा है कि सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ही ठंड का आगाज भी हो गया है।

इससे पहले शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों ने सुबह और शाम के वक्त गर्म कपड़े पहनने भी शुरू कर दिए हैं।

Back to top button