
महाठग सुकेश चंद्रशेखर को आज दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने जमानत दे दी है। यह जमानत सुकेश को दो पत्ती चुनाव चिन्ह से जुड़े रिश्वत मामले में मिली है। यह मामला साल 2017 का है। हालांकि सुकेश अभी भी कई केसों में आरोपी है जिसके चलते वह न्यायिक हिरासत पर ही रहेगा और उसे जेल से बाहर आने की इजाजत नहीं मिली है। इसलिए कुछ खास फायदा सुकेश को इस जमानत से नहीं मिलने वाला है।
जमानत मिलने के बाद भी नहीं आएगा बाहर
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय के पीएमएलए और दिल्ली पुलिस से जुड़े मकोका के केस में सुकेश चंद्रशेखर फंसा हुआ है, जिसके चलते वह जमानत मिलने के बावजूद बाहर नहीं आ पाएगा। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत से लेकर ठगी तक के आरोप हैं।
तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और वह जमानत मिलने के बावजूद इसी तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत पर रहेगा। सुकेश के साथ ही उसकी पत्नी लीना मारिया भी जेल में हैं, और उसकी जमानत को लेकर बीते दिनों हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने विरोध किया था और दावा किया था कि अगर मारिया को जमानत मिली तो वह देश छोड़कर भाग सकती है।