हल्द्वानी- हल्द्वानी पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने खोये हुए 166 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला. रिकवरी सेल ने फोन मालिकों से सम्पर्क उनके फोन सौंपे जिसे देख फोन स्वामियों के चेहरे खिल उठे।
हल्द्वानी पुलिस को आम जनता के खोए या चोरी हुए मोबाइल को रिकवर करने में बड़ी सफलता मिली है। 20 लाख कीमत के 166 मोबाइल फोन को उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश और हैदराबाद से सर्विलांस के जरिए रिकवर किया गया है, आम जनता द्वारा हल्द्वानी साइबर सेल मोबाइल ऐप को मिली शिकायतों के बाद यह कार्यवाही की गई है, एसपी सिटी के मुताबिक अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 तक 682 शिकायतों के आधार पर अनेक मोबाइलों के आईएमईआई नम्बर को सर्विलांस में लगाया गया जिसके आधार पर अलग अलग कम्पनियों के 166 मोबाइलों को रिकवर कर मोबाइल धारकों को दिया गया है, वही अपने मोबाइल दोबारा पाकर लोगों के भी चेहरे खिल उठे।