highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: आबकारी विभाग को बड़ी सफलता, हजारों लीटर शराब पकड़ी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

काशीपुर: जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रमपुरा नाला, मालवा फार्म, बरखेड़ी गांव के किनारे नाले पर 8 अवैध शराब की भट्टियां पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने 12000 किलो लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। 320 लीटर शराब की बरामदगी की गई।

दबिश के दौरान अभियुक्त लखन पुत्र बाबूराम निवासी बिलारी जिला मुरादाबाद कोरम पूरा से 30 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग को क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की जानकारी मिली थी।

सूचना पर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा आबकारी सिपाही अंकित चौधरी हेमंत सिंह सुंदर सिंह मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आसिफ पीआरडी जवान धर्मवीर ने छापामारी कर शराब भट्टी पर कच्ची शराब बनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button