Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, 7 लाख रोजगार देने दावा झूठा

Big statement
देहरादून: पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को 7 लाख रोजगार देने का वादा झूठा है। उन्होंने राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर में करीब सवा दो करोड़ पद खाली चल रहे हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में 28 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। सरकार लोगों को भ्रामक आंकड़ों से भ्रमित कर रही है। भ्रामक आंकड़ों की आड़ में सरकारी पदों की रिक्तियां छुपाई जा रही हैं। उन्होंने सरकार ने सेक्टर वाइज रोजगार देने के आंकड़े जारी करने की सरकार से मांग की है।

हरीश रावत ने कहा कि सरकार लोगों के आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने कहा कि जिन पदों को अधियाचन कांग्रेस सरकार में हुआ था, सरकार उनको अपना बता रही है। उन्होंने सरकार को बेरोजगार विरोधी करार दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव मैदान में जाएगी।

Back to top button