गदरपुर(मिंदर पाहवा) । आवास विकास स्थित अपने निवास स्थान पर कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा द्वारा प्रेसवार्ता की गई, इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिल्पी अरोरा द्वारा बताया गया कि 26 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां प्रदेश नेतृत्व के प्रभारी, सह प्रभारी व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में राज्य व केंद्र सरकार की महँगाई, बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के विरोध में देश बचाओ का नारा लेकर पद यात्रा निकालते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे। कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा ने क्षेत्र के समस्त कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं भाजपा सरकार से ग्रसित जनता को अधिक से अधिक संख्या में इस पद यात्रा में सम्मिलित होकर सफल बनाने का आह्वान किया है।
,वहीं शिल्पी अरोरा द्वारा बताया गया है कि 24 फरवरी दोपहर 12 बजे को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गदरपुर स्थित काम्बोज धर्मशाला पहुंचेंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं उससे पहले सरदार नगर मोड़ स्थित अबराम मेडिकल स्टोर पर ब्लाक अध्यक्ष नासिर हुसैन के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। कहा कि त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लोगो से रोजगार छीनकर अब प्रदेश के युवाओं को शराबी बनाना चाहती है।
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर वार किया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो सीएए का जो बिल लेकर आई है उससे देश को जोड़ने का नही बल्कि देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है व देश के युवाओं, बुजर्गों एवं महिलाओं के साथ छलावा करते हुए भाजपा सरकार द्वारा देश की भोली-भाली जनता पर जबरन थोपा गया है।
वहीं शिल्पी अरोरा द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक सिर्फ और सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए फीता काटने व शिलान्यास करने का कार्य कर रहे हैं। वहीं गूलरभोज स्थित बोर जलाशय को पर्यटक स्थल बनाने की प्राथमिकता शून्य नजर आ रही है, जहा क्षेत्र की जनता को बड़े-बड़े लुहाबने सपने दिखाए जा रहे हैं वहीं बोर जलाशय तक पहुँचने वाली सड़क पर कोई निर्माण कार्य नही किया जा रहा। जहां एक ओर बोर जलाशय को पर्यटक स्थल कहकर वाहवाही लूटने का कार्य मंत्री पांडेय द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गूलरभोज क्षेत्र के अंदर पर्यटकों के ठहरने एवं उनके जलपान की कोई भी स्थाई व्यवस्था मौके पर नही की गई है। वहीं वोटिंग एवं पैराराइडिंग के दाम इतने अधिक हैं कि क्षेत्रीय जनता भी अपने क्षेत्र में हो रही वोटिंग एवं पैराराइडिंग का लुत्फ नही उठा पा रही है। वहीं बाजपुर क्षेत्र में किसानों से हजारों एकड जमीन छिनने की प्रकिया भाजपा सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है।