Big NewsNainital

भाजपा प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, CM पुष्कर धामी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

BJP in-charge Dushyant Kumar Gautam

हल्द्वानी- भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज शनिवार को मीडिया से रुबरु हुए। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पिछले 5 सालों में सरकार ने उत्तराखंड में रोजगार देने का काम किया है। प्रदेश में सेवा ही संगठन का काम लगातार चल रहा है। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार बेहतर काम कर रही है, विकास कार्यो से कोई समझौता नहीं होगा। कहा कि चुनावों नजदीक है तो कई राजनैतिक दल अपनी अपनी रोटियां सेंकने आ गये हैं। दुष्यंत कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भाजपा जोश भर रही है।

आगे दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिये केंद्र सरकार ने ठोस और कड़े कदम उठाये हैं। वहीं इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एलान किया कि हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कहा कि 2022 में भी पुष्कर धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे ।

Back to top button