अल्मोडा़ : जिले के धौलछीना में एक सब्जी से भरा ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। वहीं पुलिस का तलाश अभियान जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी से भरा ट्रक हल्द्वानी से थल से जा रहा था। धौलछीना से 1 किमी. आगे अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। राजस्व और आपदा विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। ट्रक संख्या यूके 04-0799 धौलछीना से एक किमी पहले कलोन के पास खाई में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो राजस्व और आपदा विभाग की टीम को मौके पर भेजा। पटवारी पल्यू कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि हादसे में प्रकाश चम्याल 33 बूंगा जमराड़ी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रक हल्द्वानी से सब्जी लेकर थल जा रहा था।