Big NewsDehradun

बड़ी राहत भरी खबर : बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया

Army's MI-17 plane crashes in Coonoor

देश से आज की सबसे बड़ी खबर है। आपको बता दें कि तमिलनाडू के कुन्नूर में सेना का MI-17 विमान क्रैश हो गया है। विमान क्रैश के बाद विमान में आग लग गई। बड़ी खबर ये है कि विमान में सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत संग सवार थे। और साथ ही विमान में कई अधिकारी भी सवार थे। बुरी खबर ये है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। लेकिन इस बीच राहत भरी खबर ये है कि बिपिन रावत घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि वायुसेना का विमान राख में तब्दील हो गया है। जानकारी मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में बयान जारी कर सकते हैं। खबर है कि बिपिन रावत के साथ 14 लोग विमान में सवार थे। इस विमान में बिपिन रावत पत्नी संग सवार थे। कई अधिकारी भी सवार थे।थोड़ी देर में रक्षा मंत्री इस मामले पर बयान जारी करेंगे।

जानकारी मिली है कि विमान में सवार कुल 14 लोग सवार थे। जिनमे से 4 लोगों की मौत होने की खबर है और साथ दी 3 लोग बुरी तरह घायल हैं. हालांकि ये कौन हैं इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है। इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि विमान राख में तब्दील हो गया है।फिलहाल सीडीएस घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीडीएस बिपिन रावत बुरी तरह झुलस गए हैं।

https://youtu.be/MU7rAD4oasg

Back to top button