Big NewsDehradun

बड़ी खबर : कोरोना को मात देता उत्तराखंड, चार दिन बाद CORONA मुक्त घोषित होंगे ये दो जिले!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने का औसत भी प्रदेश में दूसरे राज्यों की अपेक्षा बेहतर है। कोरोना मुक्त जिला घोषित होने में ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिला कुछ कदम दूर है। पिछले 25 दिनों से इस जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अल्मोड़ा में 23 दिनों से कोई मामला नहीं आया है। 28 दिन पूरे होने के बाद ये दोनों जिले ग्रीन जोन में शामिल हो जाएंगे और इनको कोरोना मुक्त भी घोषित कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद में कोरोना के चार मामले सामने आए थे। चारों मरीज ठीक चुके हैं, तीन अप्रैल के बाद से ऊधमसिंह नगर में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार यदि लगातार 28 दिन तक कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलता है, तो उस जिले को कोरोना मुक्त यानी ग्रीन जोन घोषित किया जाएगा।

अल्मोड़ा जनपद में भी कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक संक्रमित मिला था, जो ठीक हो चुका है। पांच अप्रैल से अल्मोड़ा में भी कोई संक्रमित नहीं मिला है। अपर सचिव युगल किशोर पंत का कहना है कि ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद जल्द ही कोरोना मुक्त जिला घोषित हो सकते हैं। दोनों जनपदों से संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में यहां कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।

Back to top button