highlightNational

बड़ी खबर: 990 रुपये में मिलेगी Corona की ये दवा, राज्यों को इतनी छूट

देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले भले ही लगातार कम आ रहे हों लेकिन रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा तीन हजार से कम नहीं आ रहा है। बीते दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से भी कम आए लेकिन तीन हजार के करीब लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। इधर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। डीआरडीओ ने कोरोना की दवा यानी 2डीजी की कीमत 990 रुपये प्रति पैकेट तय की है।

डीआरडीओ की ओर से बनाई गई कोरोना की दवा 2डीजी की कीमत 990 रुपये तय की गई है। वहीं सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि यह दवा को सरकारी अस्पताल, केंद्र और राज्य सरकारों को छूट के साथ दी जाएगी। इस दवा को कोरोना में काफी कारगर माना जा रहा है। इसकी सप्लाई राज्यों को की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा को लाॅन्च किया था। कहा जा रहा है कि यह दावा कोरोना वायरस को बढ़ने से रोक देती है। खास बात यह है कि इसको प्रयोग से आॅक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाती है। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलती है।

Back to top button