Big NewsDehradun

बड़ी खबर : पीने लायक नहीं है राजधानी देहरादून का पानी, 10 के 10 सैंपल फेल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: भाररतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने देश की सभी राज्यों की राजधानियों से पानी के सैंपल लिए थे। इनमें उत्ताखंड की राजधानी देहरादून भी शामिल थी। हैरानी की बात ये है कि देहरादून के 10 सैंपल मेंसे से सभी 10 फेल हो गए।

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रमाविलास पसवान की जारी रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आया है। देश के राज्यों की राजधानियों से लिए गए पानी के सैंपल के आधार पर ये रिपार्ट सामने जारी की गई है। राजधानी देहरादून देशभर में 12वें नंबर है। रिपोर्ट सामने आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया है।

मुख्यमंत्री त्रिेंव्रद सिंह रावत का कहना कि वो इस रिपार्ट का अध्यन कर रहे हैं। शासकीय प्रवक्ता मदन कोशिक कहा कहना कि रिपोर्ट में जो भी तथ्य खराब पानी को लेकर आए हैं। उनको दूर कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि राजधानी का पानी पीने लायक ही नहीं है।

Back to top button