Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, दून-मसूरी में भी फिल्माए गए हैं सीन

movie The Kashmir Files

 

देहरादून : उत्तराखंड में भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसको लेकर शासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिन ही सीएम धामी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी। और आज मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम दामी ने पत्नी संग सोमवार को थिएटर में ये फिल्म देखी और इस फिल्म के निर्माता को इसके लिए बधाई दी।

बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचार दिखाने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही मैंने मुख्य सचिव को इस फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया। बेहद इमोशनल थीम पर बनी इस फिल्म को देखकर बहुत उत्साहित हूं।

आपको बता दें कि ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द का बयां करती है. जिन कश्मीरी पंडितों ने इस दर्द को झेला वो ये फिल्म देखकर भावुक हो गए। एक महिला तो निर्देशक के पैरों में पड़ गई।

DocScanner 15 Mar 2022 3.58 pm

Back to top button