विधानसभा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायकों को 14 मार्च को गैरसैंण में निलंबित कर दिया गया था। विस अध्यक्ष ने विधायकों के निलंबन को वापस ले लिया है।
विस अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों का निलंबन लिया वापस
विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन को वापस ले लिया है। बता दें कि 14 मार्च को गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया गया था। कांग्रेस ने आज सदन में इस मुद्दे को उठाया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ये फैसला लिया है।
नियम के तहत नहीं हुआ था निलंबन
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि नियम के तहत निलंबन नहीं हुआ था। सरकार की तरफ से किसी के द्वारा निलंबन का प्रस्ताव नहीं रखा गया। इसलिए निलंबन गलत था। लोकसभा और राज्यसभा में भी सांसदों का निलंबन सरकार की तरफ से प्रस्ताव जाने पर ही होता है।