highlightNational

महंत गिरी मामले से जुड़ी बड़ी खबर : आनंद गिरी के लैपटॉप से ब्लैकमेलिंग का वीडियो बरामद

anand grir

महंत नरेंद्र गिरी की मौत से जुड़ी बड़ी खबर है. बता दें कि एसआईटी को आनंद गिरी के लैपटॉप से ब्लेकमेलिंग का एक वीडियो बरामद किया है। ये संदिग्ध वीडियो कौनसी है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन खबर है कि आनंद गिरी ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लैपटॉप को खंगाला जिसमे पाया गया कि लैपटॉप में तमाम वीडियो फोल्डर बने हुए थे।

बता दें कि सुसाइड नोट में वीडियो का जिक्र किया गया था जिसमे लिखा गया था कि आनंद गिरी उनको वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। जिसके बाद आनंद गिरी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था। आनंद गिरी का हरिद्वार वाला आश्रम सील कर दिया गया है। वहीं अब जांच में एसआईटी को ब्लैकमेल करने का वीडियो आनंद गिरी के लैपटॉप से मिला है जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

आपको बता दें कि आनंद गिरी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वो वीडियो उसके लैपटॉप में है जिसके बाद एसआईटी ने आनंद गिरी का लैपटॉप छाना तो वो वीडियो बरामद हुआ जिसका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया था। ये वीडियो क्या है और कौनसी है। इस वीडियो में ऐसा क्या है, जिसके जरिए आनंद गिरी महंत नरेंद्र गिरी को ब्लैकमेल कर रहा था? ये जांच की जा रही है।

Back to top button