
देश और दुनिया में कोरोना की दहशत जारी है। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और इससे बचने के लिए देश को फिर से 19 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया हैष एक ओर जहां सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए देश की जनता से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने औऱ मास्क-सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं। औऱ साथ भीड़ भाड़ में न जाने की अपील कर रहे हैं तो ऐसे में शासन के ही मुआइंदे इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं.
विधायक में कोरोना की पुष्टि
वहीं बड़ी खबर गुजरात से हैं जहां कांग्रेस विधायक में कोरोना की पुष्टि हुई है. हड़कंप तब मच गया जब ये जानकारी मिली कि कोरोना पॉजिटिव विधायक मंगलवार सुबह ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिले थे। वहीं अब सीएम ने खुद को 7 दिन के लिए क्वारनटाइन कर दिया है। उनकी जांच की जा रही है।
सीएम ने खुद को किया 7 दिन के लिए क्वारन्टाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला को कुछ दिनों बुखारा था जिसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। उनकी जांच रिपोर्ट आई भी नहीं थी कि वो बाहर चले गए. विधायक को अभी गांधीनगर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को वो सीएम आवास में मीटिंग में शामिल हुए हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था। विधायक कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठे थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दो विधायकों से बैठक के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस के एक विधायक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं सीएम ने खुद को क्वारन्टाइन कर लिया है और उनका सैंपल लिया गया है।
बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 617 है, जबकि राज्य में 26 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. राहत वाली बात यह है कि 55 लोग इससे ठीक भी हुए हैं.