अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऋषिकेश के वनंतरा रिजार्ट के पीछे बनी फैक्ट्री में अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य बुधवार को अचानक गुपचुप तरीके से पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विनोद आर्य अचानक रिजार्ट के पीछे बनी फैक्ट्री में पहुंचे।
विनोद आर्य के फैक्ट्री में पहुंचने की खबर मिलते ही वहां लोगों का जमावड़ा शुरु होता इससे पहले ही वो गुपचुप तरीके से फैक्ट्री से बाहर निकल गए।
विनोद आर्य के अचानक फैक्ट्री पहुंचने और चुपचाप निकल जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहें हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि विनोद आर्य फैक्ट्री में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ पहुंचे थे।
फैक्ट्री में लग चुकी है दो बार आग
आपको बता दें कि वनंतरा रिजार्ट वही रिजार्ट है जिसमें अंकिता भंडारी काम करती थी और इसी रिजार्ट के मालिक पुलकित के ऊपर आरोप है कि उसने अंकिता ही हत्या कर दी। वहीं रिजार्ट के पिछले हिस्से में फैक्ट्री बनी हुई है। ये फैक्ट्री भी पुलकित की है। इसमें स्थानीय उत्पाद की पैकिंग होती थी।
अंकिता हत्याकांड के बाद इस फैक्ट्री के कुछ हिस्सों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो बार आग लग चुकी है।