highlightNational

बड़ी खबर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, आर्मी अस्पताल में भर्ती

Ramnath Kovind

बड़ी खबर दिल्ली से है जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद राष्ट्रपति को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है और उनका रूटीन चेकअप किया गया है. हालांकि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

आर्मी अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल आए. उनकी नियमित जांच की गई और उनकी हालत स्थिर है.’ अस्पताल ने बताया कि राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं.आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगाई थी।

Back to top button