Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, शाम को सीएम तीरथ की बड़ी बैठक!

night curfew

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की आज कैबिनेट बैठक है जिसमे कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ी फैसला सीएम ले सकते हैं। जी हां इसके संकेत सीएम ने दिए हैं. आपको बता दें कि आज सीएम अपने जन्मदिन के मौके पर तिलक रोड स्थित श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम पहुंचे थे। सीएम तीरथ सिंह रावत का श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में बच्चों ने पुष्प देकर  स्वागत किया। वहीं जन्मदिन के मौेके पर सीएम ने यज्ञ आयोजित किया था। आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरण भी किया।

वहीं आश्रम पहुंचे सीएम ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत भी दिए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बयान दिया है जिससे साफ है कि सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने को विचार कर रही है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री रावत में कहा कि प्रदेश में कोरोना से मामले में जिस तरीके से बढ़ रहे हैं उसमें और भी ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है इसके साथ ही ने कहा कि जो ज़्यादा संक्रमण वाले राज्य हैं उन्हें बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट जरूर बढ़ रहा है लेकिन सावधानी लगातार बरती जाएगी. सीएम रावत ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए और मास्क लगाएं. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ़्यू को लेकर शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। शाम को तीरथ सरकार की कैबिनटे बैठक सचिवालय में है। इस बैठक में राज्य सरकर नाइट कर्फ्यू का फैसला ले सकती है।

Back to top button