highlightNational

बड़ी खबर : पिछले 24 घंटों में करीब 70 हजार नए मामले, अब तक 56 हजार मौतें

56 thousand deaths so far

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या 30 लाख का आंकड़ा छूने के करीब है। कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 69,878 नए मरीज सामने आए और 945 लोगों की मौतें हो गई. ये कोरोना संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिर कर 1.87% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 23% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 75% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 63 हजार से ज्‍यादा मरीजों को डिस्‍चार्ज किया गया है। इस दौरान 945 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 55,794 हो गई है। पिछले 24 घंटों के भीतर 5,302 ऐक्टिव मामले और बढ़ गए हैं। अब देश में कुल 6,97,330 ऐक्टिव कोरोना केस हैं। पिछले 24 घंटों में 69,878 नए मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.28 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा 797,000 से ज्‍यादा हो गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

शनिवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 22,864,873 रही और मृतकों की संख्या बढ़कर 797,787 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोरोना के 5,621,035 मामलों और 175,350 मौतों के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर बना हुआ है। ब्राजील संक्रमण के 3,532,330 मामलों और 113,358 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में भारत तीसरे (2,905,825) स्थान पर है।

Back to top button