Big NewsDehradun

बड़ी खबर: मौसम विभाग ने जारी किया अगले 72 घंटे का अलर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रदेश में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। लोग राहत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फिलहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जार किया है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक भी बैठा। राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में सुबह से ही तेज बारिश और ओले गिर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

Back to top button