Big NewsHaridwarUttarakhand

बड़ी खबर: पेपर लीक का मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार

लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी ने शनिवार यानी की आज गिरफ्तार कर लिया है। बता दें संजय धारीवाल पर पचास हज़ार रुपए का इनाम घोषित था।

नारसन से एसआईटी ने दबोचा

लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी संजय धारीवाल, पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर को उत्तराखंड की एसआईटी टीम काफी समय से तलाश कर रही थी। आज आरोपी को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से चार लाख 25 हजार की नकदी और दो ब्लैंक चैक भी बरामद किए गए हैं।

लम्बे समय से चल रहा था फरार

बता दें आरोपी पटवारी एवं JE/AE पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी है। अभी तक इस मामले में 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसआईटी आरोपी धारीवाल की गिरफ़्तारी के लिए लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही थी।

एसआईटी को चकमा देकर सरेंडर की कोशिश में था धारीवाल

बता दें कुछ समय पहले आरोपी संजो धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहा था। आरोपी सरेंडर की कोशिश में था। लेकिन इससे पहले ही एसआईटी की टीम ने उसे दबोच लिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button